कानपुर । लगातार रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि के विरोध में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने निःशुल्क कण्डा वितरण समारोह सरसैया घाट रोड पर किया गया । महीने में अत्याधिक बार गैस सिलेंडर का दाम सरकार द्वारा बढ़ाया गया । जिसके कारण जनता सरकार से त्रस्त हो गयी है । आज कंडा लेने पहुंची महिलाओं ने अपना दर्द व्यक्त किया कि रोज कमाने खाने वाले लोग,कहां से इतना महंगा सिलेंडर खरीदे । आगे कहा कि बढ़ती पेट्रोलियम दामों में वृद्धि का सर महंगाई पर पड़ रहा है । भाड़ा वाहन महंगा हो रहा है जिससे सब्जियों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है । सरकार से यह अपील की जनता का दर्द समझे और सिलेंडर का दाम कम करें ।
साथ में नीरज सिंह, सर्वेश यादव, अभिषेक गुप्ता मोनू, पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, सुशील तिवारी,वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, आफताब आलम भोलू,अंकित सचान, विकास कनौजिया, राकेश दीक्षित, प्रदीप सिंह गुडडन, सौरभ गुप्ता, के.के. मालवीय, प्रशांत जायसवाल विक्की, दीपक जायसवाल, पुण्य जैन, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, दीपा यादव दीपिका मिश्रा पिंकी साहू आदि मौजूद रही।
Leave a Reply